Abhi Bharat

सीवान : विद्याभवन महिला कॉलेज ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेज, व्हाट्सएप्प ग्रुप और यूट्यूब के जरिये छात्राओं की पूरी की जा रही है पढ़ाई

सीवान में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण जहां सभी शैक्षणिक संस्थान बंद होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है, वहीं इस बीच शहर के विद्याभवन कॉलेज द्वारा अपने छात्राओं की पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए अनोखी पहल की गई है. जेपी यूनिविर्सिटी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में कॉलेज द्वारा छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज की शुरूआत की गई है.

बता दें कि इस ऑनलाइन क्लासेज के तहत स्नातक कक्षाओं की प्रतिष्ठा एवं सामान्य विषयों के पठन-पाठन के लिए शिक्षकों ने प्रचार्या की मदद से और स्वयं ही छात्राओं के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है. इस व्हाट्सएप्प ग्रुप पर प्रत्येक कार्य दिवस में ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कुछ शिक्षकों के द्वारा सोशल मीडिया में यूट्यूब पर भी छात्राओं को अपने विषय से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

वहीं ऑनलाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप या यूट्यूब के माध्यम से पठन-पाठन करने वाली छात्राएं अपने शिक्षकों से अपने विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपने विषय से संबंधित प्राब्लम भी साझा कर रही हैं. जिसका निदान शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ कुसुम कुमारी सिन्हा के अनुसार, विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश का पालन करने से लॉकडाउन की अवधि में छात्राओं को घर बैठे ही ऑनलाइन वर्ग संचालन से काफी सुविधा मिल रही है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.