Abhi Bharat

सीवान : विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने मवेशियों से भरी पिकअप को पकड़ पुलिस के किया हवाले

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना पेट्रोल पंप के पास विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक पिकअप पर लदे पांच मवेशियों के साथ चालक और कारोबारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक पुरैना में चल रही थी कि किसी ने बजरंग दल के लोगों को सूचना दी एक पिकअप पर तस्करी के लिए मवेशियों को कुछ लोग ले जा रहे हैं. जिसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता पुरैना बाजार के समीप सड़क पर खड़े होकर पिकअप को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. बजरंग दल के लोगों ने कुछ दूर पीछा करते हुए चालक और कारोबारी को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआई शैलेंद्र कुमार राय व एएसआई सैयद हसन घटनास्थल पर पहुंचकर चालक और तस्कर को हिरासत में ले लिया.

वहीं पुलिस ने मवेशियों को जमुना गढ़ परिसर में जिमेंनामा बनाकर किसान को सौंप दिया. गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र के सोबेराती कुरैशी का पुत्र भोला कुरैशी और पिकअप चालक आलमपुर निवासी राम इकबाल भगत का पुत्र लाल बहादुर भगत बताया गया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद कारोबारी ने बताया कि गोपालगंज जिला के माझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार से पिकअप पर पांच मवेशियों को बहुआरा के लिए ले जा रहा था. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता रजनीश पांडेय और अमित कुमार ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से पशु तस्करी पर रोक लगाने तथा तस्करों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.