श्रद्धा और आस्था के साथ हुयी वट-सावित्री की पूजा,महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा व्रत
सीवान में गुरूवार को वट-सावित्री की पूजा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई गयी.इस मौके पर सुहागिनों ने अपती के दीर्घायु हों के लिए उपवास रख विधि पूर्वक पूजा अर्चना की. सबसे ज्यादा भीड़ शहर के मालवीय नगर महादेवा रोड स्थित वट वृक्ष और नगर थाना के शांति वत वृक्ष पर देखने को मिली.जहाँ व्रती महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनने के साथ वट-वृक्ष में धागा बाँध अपने सुहाग की रक्षा और लम्बी आयु की कामना की.
Comments are closed.