सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित दातानगर में बुधवार को मुसलमानों के पवित्र रमजान माह के पावन अवसर पर प्रसिद्ध स्वयं सेवी संगठन इन्डो-गल्फ सोशल वेलफ़ेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन हुआ. जिसमे करीब 830 रोजेदारो के बीच ट्रस्ट द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया.
इस अवसर पर खरसंडा, कुतुबछपरा, फाजिलपुर, हुसेनगंज, माहपुर, दरवेशपुर, नवलपुर, बलरामपुर, गोपालपुर, छाता, छपिया, गोपालपुर सहित 2 दर्जन गाँवो के आठ सौ तीस जरूरतमंद गरीब महिला-पुरुषों, अनाथ व आश्रितों के बीच बुधवार पूर्वाह्न साड़ी, लुंगी, धोती, गमछा, सूट तथा सर्ट- पैंट का वितरण किया गया.
वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष कुतुबुद्दीन अहमद ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जो भी गरीब व लाचार व्यक्ति. मुस्लिम परिवार जो रोजेदार हैं, उनका सर्वे करा कर चयनीत किया गया है. कुछ चयनीत पुरुष व महिला यहॉ किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए हैं उनके घर पर कपड़े पहुंचा दिये जायेंगे.
ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने कहा कि मेरा इण्डो गल्फ सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट गरीबों, लाचारों, पीड़ितों, शिक्षा व खेल आदि के लिए आर्थिक सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा कि सावन के पवन पर्व में बैधनाथ धाम जाने वाले कावरियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा करायी जायेगी .
खुशनुमे माहौल में ट्रस्ट के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान भगवान इंद्र भी मेहरबान दिखे. सारे दिन सूरज बादलो में छिप अपने प्रचंड गर्मी से आयोजकों व जरूरतमंदों को राहत देता देखा गया. उपस्थित गरीबो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ रही थी मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आरिफ जमाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह, सलाहकार जावेद अख्तर, मोहमद नदीम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद हुए.
Comments are closed.