सीवान : बड़हरिया में 2077 लोगों का हुआ टीकाकरण, 107 लोगों का एंटीजन टेस्ट, सभी नेगेटिव
सीवान के बड़हरिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में 18 वर्ष से ऊपर के सभी निबंधित एवं और अनिबंधित को कोविड-19 का पहला डोज और दूसरा डोज का टीका विभिन्न केंद्रों पर दिया गया.
बता दें कि औराई, चाड़ी, पकवालिया, पलटूहाता, लकड़ी दरगाह, अट्खंबा जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया, मध्य विद्यालय दीनदयालपुर, सलाहपुर, बाबूहता, स्वास्थ्य उप केंद्र दीनदयालपुर, पंचायत सरकार भवन औराई में टोटल 2077 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिसमें18+लोगों का प्रथम डोज 1910लोगों का टीकाकरण हुआ और 45+लोगों का प्रथम डोज औरदूसरा डोज 44 लोगों का टीकाकरण हुआ. वहीं टीका एक्सप्रेस के द्वारा प्रथम डोज 142 लोगों का टीका दिया गया और दूसरा डोज 8 लोगों का टीकाकरण हुआ.
उधर, बड़हरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 107 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ. जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए और 36 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पटना भेज दिया गया. इसकी पुष्टि दिलीप कुमार यादव, लैब टेक्नीशियन प्रभात कुमार उपाध्याय लेखापाल सुभाष चंद्र महतो, डाटा ऑपरेटर, दिलीप कुमार एनएम सीमा पांडेय ने की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.