सीवान : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का लहेजी में हुआ समारोहपूर्वक अभिनंदन
सीवान में जैसे-जैसे बिहार विधानसभा 2020 का समय नजदीक आ रहा है, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टिया अपने-अपने दलों के अंदरूनी कलह को पाटने, कार्यकर्ताओं में उत्साह फुकने व पार्टी का जनाधार मापने को ले क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हसनपुरा के लहेजी गांव स्थित पूर्व सीवान भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के निवास स्थान पहुंचे, जहां उनका भव्य अभिनंदन एवं सभा का आयोजन किया गया.
बता दें कि इस दौरान पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा उन्हें प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद का मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया. वही दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित अतिथियों तथा नेताओ को सम्मानित किया गया. सभा का संचालन हसनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव तथा अध्यक्षता सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे द्वारा किया गया.
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि आज देश अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. सीमा पर सेना द्वारा गोली का जबाब गोले से दिया जा रहा है. चीन भारतीय जवानों का पराक्रम देख बिदक गया है. कोरोना काल मे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान योजना, प्रशनमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्म निर्भर भारत योजना, आयुष्मान भारत योजना से देश के 130 करोड़ जनता को लाभ मिल रहा है. भारत लीलाधारी कृष्ण की धरती है. हम बाँसुरी से प्रेम का संदेश भी देते है और जरूरत पड़ने पर सुदर्शन धारण कर दुश्मनों का संघार भी करते है. अंत मे उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुये कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 से ऊपर सीट जीतकर बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.
मौके पर कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, दरौदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरियाकोठी पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेशकान्त सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, संजय यादव, मनोज सरपंच, स्वामीनाथ राम, अजित सिंह, राजेश राम, पप्पू कुमार, महेश यादव, संजय मिश्रा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.