सीवान : अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत, पांच की हालत गंभीर
सीवान में बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ के तीन भेड़िया गांव के पास बुधवार की रात्रि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल समेत ट्रांसफार्मर जमीजोद हो गया और स्कॉर्पियो के चारों चक्का अलग होकर स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक की मौके पर मौत हो गई और एक चचेरे भाई समेत छः युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा इतना बड़ा था कि स्कॉर्पियो हवा में सड़क पर तीन बार गिरते- गिरते एक गड्ढे में पलट गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चचेरे भाई समेत छः लोगों को सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उपचार के बाद एक की हालत चिंताजनक देख डाक्टर द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया, जबकि पांच युवकों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. वहीं इलाज के लिए पटना जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में परसा बाजार के पास मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार दोनों मृत्त युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला गांव निवासी अख्तर खान का 22 वर्षीय पुत्र आदिल खान एवं समीउल हक खान का पुत्र दानिश खान हैं. वहीं घायलों में मुर्गिया टोला निवासी मृतक दानिश खान का चचेरा भाई शफीउल हक खान का पुत्र आदिल खान और मुर्गिया टोला गांव के है, राजा मुद्दीन खान का पुत्र अलीम खान, जुल्फिकार खान का पुत्र जमशेद खान, पट्टी भलुआ निवासी स्वर्गीय फिरोज अंसारी का पुत्र आरिफ अंसारी, नूरा छपरा निवासी रामशरण यादव का पुत्र मिठू कुमार बताया जाता है. सभी की उम्र 20 वर्ष से 22 वर्ष बताई जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी युवको की बड़हरिया बाजार में अपनी अपनी दुकान है. सभी सीवान के अशोका होटल में अपने मित्रों के शादी तय होने की खुशी में पार्टी करने जा रहे थे कि तीन भेड़िया के पास तेज गति होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से जा टकराई और स्कॉर्पियो गड्ढे में जाकर पलट गई, जिसमें दो की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुर्गिया टोला गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मुर्गिया टोला गांव के ही दो युवकों की मौत और तीन की गंभीर हालत सुन गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मुर्गियां टोला गांव में सुबह तक किसी घर चूल्हा नहीं जल सका है. मुर्गीया टोला निवासी समीउल हक खान का पुत्र दानिश की इसी साल शादी होने वाली थी. सुबह घटना की जानकारी होने पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिवारों से मील ढाढस बंधाया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.