सीवान : स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के कुडवा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक को घसीटते हुए स्कॉर्पियो 50 मीटर तक ले गई. जिसमें एक बाइक चालक युवक का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं मौके से स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
घायल युवक की पहचान तीन भेड़िया कला निवासी चंद्रमा प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र परमा प्रसाद और मोती चंद प्रसाद के पुत्र 12 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों कुड़वा बाजार पर अपना आधार अपडेट कराने गए थे. आधार अपडेट नहीं होने के कारण दोनों बाइक से अपने घर तीनभेड़िया कला वापस आ रहे थे कि सी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम रखा. सड़क जाम होने से दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और आने जाने वाले राहगीर घंटों परेशान रहे. घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. जहां एक परमा प्रसाद की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को पुलिस अपने कब्जे में कर चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटवाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के दबाव के कारण क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने थाने न ले जाकर तीन भेड़िया कला गांव के पास एक सार्वजनिक स्थल पर रखा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.