सीवान : बड़हरिया में कपड़ा व्यवसाई समेत दो लोगों की कोरोना से मौत

सीवान से बड़ी खबर है, जहां दो लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़हरिया के मुर्गिया टोला निवासी की 40 वर्षीय तूफान खान की कोरोना से पटना के साईं अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं नवलपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार का भी कोरोना से मौत हो गई.
बताते चलें कि तूफान खान बड़हरिया मुख्य बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाते थे. दुकान के लिए माल की खरीदारी करने के लिए दिल्ली आना जाना था. एक सप्ताह पहले दिल्ली से माल खरीद कर आए थे. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. एक सप्ताह पहले जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजनों के द्वारा पटना के प्राइवेट साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 अप्रैल की रात इलाज के दौरान निधन हो गया.

वहीं नवलपुर निवासी सुनील कुमार बैंड पार्टी में गायक का काम करता था और एक शिक्षक पुत्र बताया जाता है. क्षेत्र में दो लोगों की कोरोना से मौत के बाद भय और दहशत का वातावरण बना हुआ है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.