सीवान में महिला के गले से सोने की चेन छीन भागती दो महिला चोरों को लोगों ने पकड़ा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं अपराधियों में अब पुरुषो के अलावें महिलाएं भी शुमार होने लगीं हैं. मंगलवार को ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला जहां दो महिलाओं ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर एक महिला के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन खीच लिया. हालाकि लोगों की सक्रियता से दोनों चेन स्नैचर महिलाओं को पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड पर घटी.
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर एक महिला बाजार से बबुनिया मोड़ की तरफ जा रही थी. तभी एचडीएफसी बैंक के समीप दो बुरका नविश महिलाओं ने उसपर हमला बोल दिया और उसके गले से सोने की चेन को खीच कर भागने लगी. लेकिन पीड़ित महिला ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने दौड़ कर भाग रही दोनों चोर महिलाओं को पकड़ लिया. महिलाओं के पकड़े जाने के बाद पीड़ित महिला अपना चेन लेकर अपने घर चली गयी. वहीं लोगों की सुचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दोनों चोर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
नगर थानाध्यक्ष इन्सपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी दोनों महिलाएं शातिर चेन स्नैचर हैं जो चेन स्नैचिंग के आरोप में कई बार जेल जा चुकी हैं. गिरफ्तार महिलाओं में एक नाम मुन्नी खातून और दूसरी का नामा सबाना खातून बताया गया है.
Comments are closed.