सीवान : लूट और डैकती की घटना में शामिल नट गिरोह के दो अपराधी और लुटे गए आभूषण खरीदने वाला सोनार गिरफ्तार, हथियार के साथ आभूषण भी बरामद
सीवान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने लूटपाट और डकैती करने वाले नट गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बंगरा गांव निवासी बसंत नट का पुत्र सुनील नट, देऊनट के पुत्र सूरज नट और सीवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी स्वर्ण व्यवसायी स्व हरिहर सोनार के पुत्र संतोष कुमार सोनी के रूप में हुई है.
शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, छः ज़िंदा कारतूस, एक चाकू, एक अपाची बाइक, 200 ग्राम चांदी का जेवर व एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नट गिरोह के चार अपराधी लूटी हुई बाइक के साथ चैनपुर होते हुए हसनपुरा के तरफ जा रहे हैं. सूचना के आधार पर हसनपुरा थानाध्यक्ष और चैनपुर थानाध्यक्ष ने हसनपुरा बाजार पर अपराधियों को घेरकर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अपराधी फरार होने में सफल रहें.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विगत वर्षों में छपरा, सीवान एवं बलिया जिले में अपने साथियों के साथ डेढ़ दर्जन लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है एमएम अपराधी लूटे हुए आभूषण सीवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी संतोष कुमार सोनी को बेचते थे. संतोष कुमार सोनी उन्हें छिपने के लिए स्थान भी मुहैया कराता था. सूचना के बाद पुलिस ने संतोष के दुकान पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.