सीवान : हसनपुरा में फिर मिले दो कोरोना संक्रमित
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में कोरोनो का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को यहां फिर दो कोरोना मरीज पाए गए.
बता दें कि विगत 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मुफ्त कोरोना टेस्टिंग कम स्वैब कलेक्शन सेंटर में 29 लोगो के कोविड जांच के लिये ओरोफेरेंगीएल कलेक्शन लिया गया था. जिनमे बुधवार को एक महिला व एक पुरुष समेत दो लोगो का फर्स्ट कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
विदित हो कि विगत 16 जून से अब तक 06 जांच कैम्प की मदद से प्रखंड के तीन सौ 88 लोगो का कोरोना जांच के लिये सैंपल का कलेक्शन किया गया. जिसमें 47 लोगो का फर्स्ट कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया. सभी लोगो को जिला स्थित हेल्थ क्वारेन्टाइन सेंटर में क्वारेन्टाइन किया गया.
इस संबंध में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के झौआ तथा सहुली से महिला समेत दो लोगो का कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिन्हें मेडिकल टीम द्वारा क्वारेंटाइन किया गया है. हसनपुरा के कोरोना ग्राफ के बारे में बीडीओ ने बताया कि अब तक मुफ्त शिविर के माध्यम से कुल तीन सौ 88 लोगो का कोरोना जांच कराया गया. जिसमें 47 पॉजिटिव मरीज पाये गये, जबकि फलपुरा निवासी एक प्रवासी की मौत हुई है. 45 कोरोना वीर कोविड 19 से जंग जीत अपने परिवार के साथ हैं. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.