कोचिंग कर घर लौट रही दो सगी बहनों को ट्रक ने रौंदा,एक की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल,लोगो ने आरोपी ट्रक ड्राईवर की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया
सीवान में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्राओं को कुचल दिया जिसमे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है.घटना सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के सीवान-तरवारा मुख्य मार्ग पर सहलौर बाजार के समीप घटी.
बताया जाता है कि दो ट्रकों के ओवरटेकिंग के चक्कर में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर कोचिंग से घर लौट रही दो छात्राओं को रौंद डाला. जिससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्राओं की स्थिति को देख स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.जहाँ डॉक्टरों ने दसवीं कक्षा की छात्रा खुशनुमा खातून की स्थिति को गंभीर देख उसके जख्मी बाया पैर का ऑपरेशन किया और बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.वहीं पीएमसीएच जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. दोनों छात्राएं थाना क्षेत्र के सुरबाला गांव निवासी नरैन साईं की पुत्री खुशनामा खातून व लैला खातून हैं. जो एक साथ कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही थी. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने दोनों सगी बहनों को रौंद दिया.जिसमे खुशनुमा की पटना जाने के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरी बहन लैला खातून को हल्की चोटे आई हैं. उसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है
दूसरी ओर घटना के बाद से स्थानीय लोगो ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली और फिर पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक सड़क जामकर आवागमन बाधित रखा. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
Comments are closed.