सीवान : हैदराबाद से बेतिया जा रहे प्रवासी मजदूरों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल
सीवान में शनिवार की आधी रात को एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया. घटना शहर के गोपालगंज मोड़ और मुफस्सिल थाना के समीप स्थित अम्बेडकर पार्क के पास की है, जहां प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर जड़ दिया. घटना के समय मजदूर पिकअप से उतर नीचे सड़क पर बैठे थे जिस कारण वे मामूली रूप से घायल होकर ही रह गए.
मिली जानकारी के मुताबिक तेलांगना के हैदराबाद में रहने वाले सात प्रवासी मजदूर पिकअप से बिहार के पश्चिम चंपारण बेतिया स्थित अपने घर के लिए चले थे. कई दिनों की यात्रा के बाद वे शनिवार की देर रात सीवान शहर में पहुंचे. जहां गोपालगंज मोड़ स्थित अम्बेडकर पार्क को देख उन लोगों वहीं थोड़ी देर विश्राम करने और भोजन करने को सोचा. जिसको लेकर वे पिकअप से उतर सड़क किनारे बैठे ही थे कि इतने में द्रुत गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी पिकअप में जोरदार ठोकर मार दिया. इस दौरान पिकअप पर रखे अपने बैग से खाने के समान निकालने के लिए जा रहे तीन प्रवासी मजदूर टक्कर की चपेट में आकर चोटिल हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता निशु ने अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंच चोटिल मजदूरो को सदर अस्पताल ले जाकर उनकी मरहम-पट्टी करवाई. साथ ही उनके दवा व भोजन की भी व्यवस्था की. (अमित कुमार मोनु की रिपोर्ट).
Comments are closed.