सीवान : बड़हरिया में अनियमित बिजली आपूर्ति से हो रही परेशानी

सीवान के बड़हरिया में इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति से मुख्य बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता परेशान है. पहले विद्युत आपूर्ति ठीक-ठाक थी. मई महीना में भीषण लू और गर्मी बढ़ने के साथ साथ विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति में कटौती कर दी गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अक्सर शाम और दोपहर के समय अचानक बिजली गुल हो जाती है.

विभाग द्वारा बिजली बिल की वसूली में सख्त रुख अपनाया गया है. ग्रामीण इलाकों में भी बिजली बिल की वसूली को लेकर विभाग काफी सजग है. ऐसी स्थिति में लोगों को भी यह उम्मीद है कि निर्वाध बजली उपलब्ध हो सके, ताकि जो मोटी रकम बिजली के बिल के रूप में अदा की जाती है. उसका भरपूर लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके, लेकिन स्थिति कुछ और ही उत्पन्न हो गई है.

जब बिजली रहनी चाहिए उस समय वह नदारद रहती है. जिस दिन मौसम खुशगवार होता है, उस समय बिजली की स्थिति कुछ ठीक रहती है. लेकिन ज्योही मौसम में उमस बढ़ता है बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर होने लगती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.