सीवान : हसनपुरा में पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित
सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार और हेल्थ मैनेजर पुष्पा के नेतृत्व में तथा डब्लूएचओ के मॉनिटर आनंद कुमार सिन्हा व बीसीएम सुनीता कुमारी की उपस्थिति में पांच दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान को ले आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ तथा पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया.
इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा आगामी 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलने वाले विशेष पल्स पोलियों अभियान के दौरान पोलियो चक्र को सफल बनाने को ले भ्रमणशील एवं प्रवासी आबादी की निगरानी करते हुए उनके बच्चों को प्रतिरक्षित करने, विशेष रुप इस दौरान नवजात शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाए जाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही साथ खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में समाहित करने की बात की गई. इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये पोलियो टीकाकरण उन्मुखी प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है.
मौके पर कार्यपालक सहायक संतोष कुमार सिंह, लेडी सुपरवाइजर माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा, पर्यवेक्षक उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार रंजन, श्रीकांत राम, विद्यावती देवी, आशा देवी, मिना कुमारी, यास्मीन जहां, सरीता देवी, विद्यावती देवी समेत अन्य आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.