Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी में स्वच्छता ग्राहियों को दिया गया प्रशिक्षण

कुमार विपेंद्र

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को स्वच्छता ग्राहियों को ट्रेनिंग दिया गया. जिसमे मास्टर ट्रेनर संजय कुमार, धंनजय कुमार, रवि प्रकाश रंजन, संतोषी देवी व ब्लॉक प्रेरक दीपक कुमार ने मानचित्रण के माध्यम से स्वच्छता ग्राहियों को प्रशिक्षण दिया.

उक्त प्रशिक्षण के दौरान रवि प्रकाश रंजन ने धरातल पर बड़े ही जीवंत ढंग से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया. रवि प्रकाश रंजन ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही जरूरी है. इससे उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और गुणवत्तापूर्ण जीवन की प्राप्ति होती है. स्वच्छता सुखमय और खुशहाल जीवन का मूल मंत्र है. प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता ग्राहियों को यह बताया गया कि किस प्रकार लोगों को शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग हेतु प्रेरित किया जायेगा. इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने स्वच्छता के सात आयामों पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार मानव-मल के अतिरिक्त कूड़े-कचड़े और पशु-मल का समुचित निपटारा किया जायेगा. मास्टर ट्रेनर रवि प्रकाश रंजन ने बताया कि स्वच्छता से ही सम्पूर्ण स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संपूर्ण सीवान जिला को खुले में शौच से मुक्त करना है और पांच लाख से ज्यादा परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करना है.

मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी डॉ इस्माइल अंसारी, प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, उपेंद्र कुमार समेत सैकड़ो स्वच्छता ग्राही व ग्रामीण मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.