सीवान में शक्तिमान बन्दुक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने शहर के रेनुआ पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान उनके पास से एक शक्तिमान बन्दुक और 12 बोर की चार जिन्दा गोलियां बरामद हुयी. तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. गिरफ्तार तीनों आरोपी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रेनुआ गाँव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जिनकी पहचान रेनुआ निवासी सत्यदेव सिंह के पुत्र ग़दर उर्फ़ रोहित सिंह, रामविलास महतो के पुत्र सुरेश महतो और प्रह्लाद कुमार के पुत्र दीपक सिंह के रूप में हुयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गये तीनो अपराधी टीन एजर्स हैं और इनके बड़े बड़े लोगों से सम्बन्ध हैं. तीनो के पकड़े जाने के बाद एक दबंग नेता का उन्हें छोड़ने के लिए पुलिस के पास फोन भी आया था लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा. मामले में पुलिस उस दबंग नेता से उनके संबंधो की जांच पड़ताल भी कर रही है.
Read Also :
Comments are closed.