सीवान : लूट की पिकअप वैन के साथ तीन गिरफ्तार
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुठनी थाना क्षेत्र में गत 25-26 जनवरी को हुए पिकप वैन लूट मामले का उद्भेदन करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना गुठनी निवासी मंतोष तुरहा सहित लूट में शामिल यूपी के देवरिया के समुना छापर के गुड्डू यादव तथा भरत यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार को मैरवा थाना में प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करते हुए एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गुठनी थाना क्षेत्र में 25 और 26 जनवरी को दो अलग-अलग जगहों पर लूट की घटना के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार तथा दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार शामिल थे. घटना के तीन दिन बाद स्पेशल टीम ने मुख्य सरगना मंतोष तुरहा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल दो अपराधी को टीम ने गिरफ्तर कर लिया. साथ ही लूट की पिकअप वैन को टीम ने गुठनी के बरपालिया से से बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि ये अपराधी पुलिस बनकर सबसे पहले बाइक से ओवर टैक करते थे. उसके बाद स्कार्पियो से पुलिस बनकर गाड़ी की तलाशी के दौरान वैन लेकर फरार हो जाते थे. गिरफ्तर मंतोष तुरहा पर रघुनाथपुर, गुठनी तथा असांव सहित अन्य थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट तथा छेड़खानी समेत अन्य मामले दर्ज है.
गौरतलब है कि पहली घटना 24 जनवरी की रात की है. जब गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर के केलहरूवा में सब्जी लदा पिकप वैन को लूट लिया था. वहीं दूसरी घटना दरौली सीमा की है जब खाली पिकप वैन को लूट लिया गया था. अपराधी पिकअप वैन को लूटने के बाद उससे शराब की तस्करी करते थे. (संदीप कुमार यति की रिपोर्ट).
Comments are closed.