सीवान : बड़हरिया में रंगदारी की मांग को लेकर मार्बल व्यवसाई के यहां हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

सीवान के बड़हरिया खानपुर में मार्बल्स व्यवसाय और कपड़ा की व्यवसाई से रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों को पुलिस ने बड़हरिया से ही गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.

रविवार की शाम सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था और उसी टीम ने इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गत 15 अक्टूबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर स्थित एक मार्बल व्यवसाई से 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने के एक घंटे बाद अपराधियों ने मार्बल दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. वहीं घटना के दो दिन बाद बड़हरिया के ही एक कपड़ा व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. दोनो घटनाओं को इन्ही अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. फिलवक्त, मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.