Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पूर्व मुखिया प्रत्याशी समेत अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सीवान में बडहरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब पूर्व बीडीसी सदस्य एवं पूर्व मुखिया प्रत्याशी भीम राम को थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस ने एक किलोमीटर दौडा कर हरदिया चवर से मंगलवार की संध्या में गिरफ्तार कर लिया.

भीम राम पर बड़हरिया कांड संख्या 6/20 धारा 363/366 (A)34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज था. भीम राम लगभग 2 वर्षों से फरार चल रहा था. इसी फरारी अवधि में भीम राम कोइरीगांवा पंचायत से विगत पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था और दमदार उपस्थिति दर्ज कराया था. लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी थी. भीम राम पर अपहरण एवं किसी महिला को विवाह के लिए विवश कर अपहरण के आरोप में बड़हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है. भीम राम हरदिया निवासी श्रीभगवान राम का पुत्र बताया जाता है.

वहीं बड़हरिया थाना कांड संख्या 122/22 में गिरफ्तार बली सिंह, पिता स्वर्गीय शिव शंकर सिंह, ग्राम रोहड़ा खुर्द निवासी मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक अभियुक्त था और फरार चल रहा था. तीसरा अभियुक्त कांड संख्या 310/ 22 में गिरफ्तार राहुल कुमार, पिता स्वर्गीय उपेंद्र चौधरी, ग्राम विशंभर पुर, थाना माझा, जिला गोपालगंज निवासी को गस्ती के दौरान एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने 10 लीटर महुआ शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.