Abhi Bharat

सीवान में चोरों ने तेलहट्टा बाजार और सब्जी मंडी में कई दुकानों के ताले तोड़े, एक दुकान के गल्ले से उड़ायें रूपये

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान शहर में चोरी की घटनाओं में कमी के बजाए निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. शहर के तेलहट्टा बाजार और सब्जी मंडी में गुरुवार की रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़ दिया जबकी तेलहट्टा बाजार स्थित एक दुकान का शटर काट कर गल्ले में रखे कैश की चोरी कर ली.
हालांकि यहां से चोरों को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ. सुरेश किराना दुकान के मालिक ने नगर थाना में आवेदन देकर सूचित किया है कि उनकी  दुकान के गल्ले में रेजकारी के साथ कुल चार सौ रुपये थे, जिन्हें चोर ले गए. वहीं इस घटना के बाद से अब तेलहट्टा बाजार के दुकानदारों में दहशत हैं. दुकानदारों का कहना है कि नगर पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल है और चोर आसानी से दुकानों का शटर काट कर चोरी कर रहे हैं.  इधर शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस सफल नहीं रही है.
बता दे कि गत 15 अगस्त की सुबह शहर के डाकबंगला रोड स्थित एक मकान और मालवीय चौक स्थित एक सब्जी दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और यहां से लाखों रुपये की चोरी की गई थी. लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हुई. इसका नतीजा है कि एक बार फिर से चोरों ने तेलहट्टा बाजार की दुकान को निशाना बनाया. 15 अगस्त के दो दिन पूर्व ही 13 अगस्त की रात को भी चोरों ने सिसवन ढाला स्थित एक मकान में आठ लाख से ज्यादा रुपये की चोरी कर ली थी. यहां दंपती गोपालगंज में अपने रिश्तेदार के घर किसी समारोह में शामिल होने गए थे. इसके पूर्व भी चोरों ने ललन कांप्लेक्स में भी दवा की कई दुकानों में एक साथ चोरी की और यहां से भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पिछले दिनों एक दैनिक अखबार के एजेंसी में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. वहीं तरवारा स्थित टीवी के एक शो रूम में भी चोरों ने कई महंगे टीवी की चोरी की थी जिसका अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका है.
You might also like

Comments are closed.