सीवान के महादेवा में चोरों ने दो घरों में चोरी कर लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ़
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर गांव बुधवार की रात चोरों ने दो घरो में चोरी करते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ़ कर लिया. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह लोगों को तब हुयी जब उन्होंने घर से सभी कीमती सामानों को नदारद पाया.
बताया जाता है कि झुनापुर निवासी नन्द जी कुशवाहा के परिवार के सभी सदस्य बुधवार की रात्री खाना खा कर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. इसी बीच रात्री में अज्ञात चोरो ने पीछे से घर के खिड़की को लोहे के हम्मर व अन्य मजबूत हथियार से मार कर तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर के उन सभी कमरो का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिए और घर में रखे लगभग चार लाख रूपये मूल्य की सम्पति कि चोरी कर घर से बाहर निकल गये.
Read Also :
वहीं वापस लौटते समय चोरो ने बगल के पड़ोसी कृष्ण कुमार सिंह के घर में भी पीछे से खिड़की तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये व घर में रखे लाखों रूपये मूल्य की सम्पति व मोबाइल आदि चुरा कर भाग निकले.
इस सम्बन्ध में नंदजी कुशवाहा ने बताया कि सुबह लगभग तीन बजे परिवार की कुछ महिलाये जब जगी व दरवाजा खोलने लगी तो दरवाजा बाहर से बन्द मिला. तब कमरे से ही परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर के दरवाजा खोलने की बात कही.जिसके बाद सभी के कमरो का दरवाजा बन्द मिला. सदस्य किसी भी तरह घर से बाहर निकले व पीछे से जा कर दरवाजा खोल कर जब अंदर आये तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है व कुछ कमरों के दरवाजे टूटे व खुले पड़े हैं. वही स्थिति बगल के कृष्णा के घर की भी वहां भी जब सदस्य जगे तो देखा कि सब सामान बिखरा पडा है अधिकांश सामान गायब है.
परिजनो द्वारा इसकी सुचना रात्री में ही पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले छानबीन कर रही है चोरों की गिरफ़्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.
Comments are closed.