सीवान में माउंट आबू के प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में चोरी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में चोरो का मनोबल बढ़ते ही जा रहा है. शनिवार की अहले सुबह मन बढ़े चोरो ने शहर के बीचो बीच बसे प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू की शाखा में घुस कर नकदी समेत लाखो रूपये के सामानों की चोरी कर ली.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ला स्थित ओम शांति भवन में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू की शाखा चलती है. इस आश्रम में कई सारी ब्रह्म कुमारी भी रहती हैं. शुक्रवार की देर रात प्रार्थना के बाद आश्रम के सभी लोग निचले तल्ले में सोने चले गये. वहीं सुबह में छ: बजे के करीब जब सभी लोग आश्रम के उपरी तल्ले में प्रार्थन, योग व साधना के लिए गये तो वहां कमरे में सभी सामानों को तितर-बितर अवस्था में पाया. जिसके बाद पता चला कि आश्रम में चोरी हो गयी. चोरो ने आश्रम के प्रथम तल्ले के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी सोनी कम्पनी के 32 इंच की कलर एलईडी टीवी, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल व उपर के कमरे में अलमीरा में रखे नकद 1300 रुपयों की चोरी कर ली और उसके बाद फरार हो गयें. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अहले सुबह चोर आश्रम की बाउन्ड्री फांद कर उपरी तल्ले में चढ़े होगें और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
वहीं, घटना की सुचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एएसआई श्रीप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में निरिक्षण करते हुए मामले को दर्ज किया. गौरतलब है कि दो दिन पहले चोरो ने महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर गाँव में के ही रात में दो घरो में चोरी कर लाखो के सामान पर हाथ साफ़ कर लिया था. जिसमे प्राथमिकी के बाद आभी तक पुलिस चोरो का पता नहीं लगा सकी है. वहीं अब धार्मिक स्थलों को भी चोरो द्वारा निशाना बनाये जाने पर आम से लाकर खास हर वर्ग में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.
Comments are closed.