सीवान : डीएम और डीडीसी आवास के बीच सड़क पर स्थित सब्जी व हार्डवेयर सहित चार दुकानों में चोरी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी और उसको लेकर जारी लॉकडाउन का भी शातिर चोरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और शातिर चोर बेखौफ होकर शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र स्थित मुख्य सड़क की है. जहां पर डीएम आवास और डीडीसी आवास के बीच करीब चार दुकानों को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि चोरों ने एक सब्जी दुकान और एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर नगद रुपए समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह पीड़ित दुकानदारों को जब लगी तो दौड़े-दौड़े अपनी दुकान के पास पहुंचे. वहीं दो दुकानदारो के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण उनके दुकानों से चोरी हुए सामानों की सही जानकारी नहीं मिल सकी है. उधर, दुकानों में चोरी की सूचना के बाद महादेवा ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई.
बता दें कि लॉकडाउन में हो रही इस प्रकार की चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है. व्यवसायियों की मानें तो लॉकडाउन को लेकर पुलिस दिन में जिस प्रकार आम लोगों से सख्ती से पेश आ रही है, वहीं रात में चोर उचक्के और अपराधियों के लिए नरम दिल बन जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.