Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के मोहम्मदपुर स्थित नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता स्कूल का भवन ध्वस्त

सीवान के बड़हरिया प्रखड़ के रामपुर पंचायत के मोहम्मदपुर गांव स्थित नया राजकीय प्राथमिक विद्यायल का महज तीन साल पूर्व निर्मित भवन धरसाई होने के कगार पर है.

बताया जाता है कि स्कूल के भवन की दीवारें दरकने लगी हैं और प्लास्टर भी गिरने लगा है. जिससे भवन बिल्कुल टेढ़ा हो गया है. ऐसा लगता है कि अब गिर जाए या तब गिर जाए. भवन का प्लास्टर गिरने और नींव को ध्वस्त होने से भवन बिल्कुल टेढ़ा हो गया है. वह्भी भी जमीनदोज हो सकता है.

विद्यालय की दशा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव के दिनेश साह, मुकुट सिंह, सुनील सिंह, रमा सिंह, शंकर सिंह, रामचंद्र सिंह, बिनोद सिंह, रामबचन सिंह, महावीर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि भवन निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था. हेडमास्टर से अनेकों बार बढ़िया काम करने की मांग की गई, लेकिन भवन निर्माण के दौरान किसी ने भी नहीं सुनी. घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया गया जिससे भवन ध्वस्त होने के कगार पर है.

ग्रामीणों ने विभाग से नए भवन की निर्माण की मांग करते हुए कहा कि लाकडाउन के बाद अगर स्कुल खुलता है तो उस जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने नहीं जायेंगे. जबतक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता. बीडीसी सदस्य फहीम आलम ने कहा कि निर्माण काल के दौरान ही घटिया समान से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिसकी शिकायत तत्कालीन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा से की गई थी. इस समस्या पर न तो प्रखंड़ प्रशासन ने ध्यान दिया और नहीं भवन निर्माण करा रहे हेडमास्टर ने ध्यान दिया. वहीं स्कूल के हेडमास्टर से इस संदर्भ में बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.