सीवान : शहर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई नौ, एक दिन में चार मोहल्लों से मिले कोरोना के सात मरीज

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शहर से पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अन्य मोहल्लों से भी सात अन्य नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिससे शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है.
बता दें कि मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, शहर के कागजी मोहल्ला से दो, मौलेश्वरी चौक से दो, गला मंडी से एक और महादेवा मुहल्ले से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शहर में एक साथ इतने लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और उक्त इलाकों को सील करने के साथ ही शहर में जांच कैम्प लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.
उधर, आज जैसे ही शहर के लोगों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिलने की सूचना मिली, लोग सकते में आ गए हैं. लोग डरे और सहमे हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लोगों से घर मे रहने, जरूरत पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर ही बाहर निकलने और सामाजिक दूरी के अनुपालन किये जाने की लगातार अपील की जा रही है. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.