Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा के बहेलिया प्रेम-प्रसंग में छात्र की हत्या मामले का खुलासा, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में प्रेम-प्रसंग में हुई छात्र की हत्या मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार को एक अन्य अभियुक्त विकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा विकेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो विकेश ने संजीत हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा हो गया.

गिरफ्तार विकेश

इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि संजीत हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बहेलिया निवासी बृजनाथ सिंह के पुत्र विकेश कुमार सिंह (20) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहेलिया निवासी स्व ओमप्रकाश सिंह का पुत्र मृतक संजीत गांव की एक किशोरी से मोबाइल पर बात करता था. किशोरी के पिता शेषनाथ शर्मा को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत लड़के की मां से की और लोक-लाज का वास्ता दिया. पुत्री के शादी में अड़चन की बात कह मिन्नते मांगी. परन्तु मृतक द्वारा बार-बार किशोरी को मोबाइल पर तंग किया जाता रहा. आजिज आकर किशोरी के पिता ने यह बात अपने गांव के ही हमराज विकेश को बताई. जिसके बाद विकेश ने बीते रविवार की रात संजीत को गांव के ही काली स्थान के पास बुलाया, जहां संजीत के पहुंचते ही शेषनाथ आग-बबूला हो गया और लड़के का गर्दन दबोचने लगा. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद शेषनाथ तथा विकेश ने संजीत के शव को पास ही स्थित कुंआ में डाल चलते बने.

गिरफ्तार शेषनाथ शर्मा

विदित हो की गत एक जुलाई बुधवार की अहले सुबह एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया काली स्थान के समीप तीन दिन से लापता इंटर के छात्र का शव कुएं में तैरते हुये मिला था. इसको लेकर मृतक की मां रीना देवी द्वारा स्थानीय थाने में गांव के ही शेषनाथ शर्मा को नामजद करते हुये प्रेम-प्रसंग में अपहरण कर हत्या को ले प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त किशोरी के पिता शेषनाथ शर्मा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.