सीवान : युवक को गोली मार अपराधियों ने लूटी बाइक

सीवान में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने बाइक लूट के क्रम में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं उसकी बाइक लूट कर आराम से फरार हो गए.

घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा और मुंहफोड़ा गांव के बीच एनएच 227 ए की है. गोली लगने से घायल युवक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. गोली युवक के पैर में लगी है.
बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.