Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर दर्जनों संभावित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी आई सामने

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया नवगठित नगर पंचायत के चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सरगर्मी और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवारों के अपनी होडिंग के द्वारा चुनाव की तस्वीर सामने दिखाई देने लगी है. बड़हरिया में नवगठित नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों ने होडिंग और सोशल मीडिया के द्वारा अपना प्रचार शुरू कर दिया है. जिसमें अभी तक दर्जनों नाम सामने आ चुके हैं और कुछ भावीप्रत्याशी अभी आरक्षण के रोस्टर का इंतजार में है कि किस श्रेणी में सीट सामने आएगी उस अनुसार अपनी रणनीति पर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि जिन भावी प्रत्याशियों का नाम उभरकर सामने आया है. उसमें बड़हरिया सदर के पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंदेल, निवर्तमान मुखिया नसीम अहमद, जकारिया खान, डीलर वीरेंद्र गिरि की पत्नी कांति देवी, इम्तियाज अहमद खान, दाऊद खान, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद समेत दर्जनों नाम हैं. कुछ ऐसे नाम भी सामने आए हैं. जिनका कोई राजनीतिक सामाजिक गतिविधियों से सरोकार नहीं रहा. संभावित उम्मीदवारों में कुछ उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करना शुरू कर दिए हैं. नवगठित बड़हरिया नगर पंचायत बड़हरिया सदर पंचायत, नवलपुर का आंशिक भाग, पडरौना खुर्द पंचायत का आंशिक भाग मिलाकर बना है. यहां के मतदाताओं के लिए यह पहला नगर पंचायत का चुनाव होगा. जो पहली बार नगर पंचायत के लिए मतदान में हिस्सा लेंगे.

नवगठित बड़हरिया नगर पंचायत में कितने वार्ड होंगे और नगर पंचायत के चेयरमैन किस आरक्षण श्रेणी में आएगा यह अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए बड़हरिया में सबसे ज्यादा सरगर्मी बढ़ी हुई है. इससे ऐसा लगता है कि बड़हरिया नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प और संघर्ष पूर्ण होने जा रहा है. नगर पंचायत के लिए भावी उम्मीदवार द्वारा अपनी जाति, धर्म, रिश्ते- नाते, तथा अन्य तरह के तिकड़म अपनाए जा रहे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.