Abhi Bharat

सीवान में TET परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 12 हजार 781 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता (टीइटी) परीक्षा कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण रूप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाके बीच संपन्न हुयी. वहीं शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में परीक्षा देने आये छात्रों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया.

बता दे कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन साढ़े 10 बजे से शुरू होकर अपराहन साढ़े 12 बजे तक चली, वही दूसरी पाली की परीक्षा अपराहन दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चली. जिला मुख्यालय के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 12 हजार 781 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थी रविवार की अहले सुबह से ही विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी पहुँचने लगे थे, दस बजते ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही ली गई, तब उनलोगों को अंदर प्रवेश करने दिया गया.

परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारियों की गाड़ियाँ लगातार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर नाचती रही. कई अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सघन तलाशी जांच की गई. जिला मुख्यालय के जेड ए इस्लामिया इंटर कालेज, जेड ए इस्लामिया पीजी कालेज, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, डीएवी सेंच्युरी पब्लिक स्कूल कंधवारा, महावीरी सरस्वती विदया मंदिर विजयहाता, डीएवी पब्लिक स्कूल गौशाला रोड, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर माधव नगर, आदर्श वी एम मध्य विधालय, वी एम उच्च विधालय सह इंटर कालेज, विद्या भवन महिला महाविधालय गोपालगंज रोड, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आदर्श डीएवी मध्य विद्यालय निकट जिप्सी कैफे, डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज निराला नगर, आर्य कन्या उच्च विद्यालय स्टेशन रोड, राजा सिंह कालेज, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय तेलहट्टा बाजार, इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पुरानी किला व महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महाविरपुरम मखदूम सराय आदि स्थानों पर परीक्षा आयोजित की गई.

परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर निषेधज्ञा कि धारा 144 लागु कर दी गई थी. सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल आदि ले जाने पर पूर्ण पाबन्दी थी. वहीं मीडिया कर्मियों को भी परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. वहीं जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज में छात्रों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया. छात्रो का आरोप था कि उन्हें निर्धारित समय से काफी विलम्ब कर प्रश्न-पत्र दिया गया.

You might also like

Comments are closed.