Abhi Bharat

ओवर लोडिंग के कारण टेम्पू पलटी, एक युवक की मौत, चार घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को यात्रियों से भरी एक टेम्पू पलटी मार गयी जिससे टेम्पू पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज रोड स्थित टड़वां गाँव के पास घटी.

बताया जाता है कि सीवान के गोपालगंज मोड़ से यत्रों को लेकर टेम्पू मीरगंज के लिए रवाना हुयी. लेकिन, टेम्पू में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो गये थे. ओवर लोडिंग के कारण टेम्पू अनियंत्रित होकर चल रही थी और गोपालगंज मोड़ से निकल जैसे ही टड़वां गाओं के पास पहुंची टेम्पू पर से उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, यात्रियों से भरी हुयी टेम्पू सड़क किनारे पलटी मार गयी. टेम्पू पलटने से चाक के बगल में बैठे एक युवक की वहीं पर टेम्पू से दबकर मौत हो गयी.

घटना के बाद से स्थानीय लोगों द्वारा टेम्पू को उठाया गया. जिसके बाद टेम्पू में सवार अन्य चार लोग भी गंभीर रूप से घायल पाए गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी चारो घायलों को सीवान सदर अस्पताल पहुँचाया गया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत्तक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

You might also like

Comments are closed.