सीवान में ऑर्केस्ट्रा पार्टियों पर पुलिस का छापा, एक दर्जन से ज्यादा बार बालाएं व नर्तकियां बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा बार बालाओं को को पकड़ा है. घटना गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना क्षेत्र की है. जहाँ ये बार बालाएं ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में नर्तकियों का काम कर रही थी.
बताया जाता है कि दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर सीवान जिला प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा और डीजे पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद सीवान एसपी सौरव कुमार शाह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि वे अपने इलाको में ऑर्केस्ट्रा और डीजे प्रयोग पर रोक सुनिश्चित करें. एसपी के निर्देश के आलोक में गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने रविवार की रात सघन छापेमारी करते हुए अलग अलग के अड्डा से 13 बार बालाओं को बरामद किया. ये बार बालाएं इन ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करती थी. वहीं पुलिस ने माधोपुर गॉव निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद से पुरे जिले में ऑर्केस्ट्रा संचालको के विरुद्ध हडकंप मची हुयी है. सुचना है कि मामले में एक दर्जन से अधिक ऑर्केस्ट्रा संचालको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई किया जाना है. उधर, सोमवार को गिरफ्तार ऑर्केस्ट्रा संचालक को जहां कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं पकड़ी गयी सभी बार बालाओं को अल्पावास गृह में रखा गया है. बार बलाओं में कई नाबालिग भी बताई जा रही हैं.
Comments are closed.