Abhi Bharat

जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह और हार्डवेयर व्यवसायी के बीच मारपीट, दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल

सदर अस्पताल में फर्द्बयान देते घायल हार्डवेयर व्यसायी पक्ष के लोग और निचे इनसेट में चोटिल जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह

सीवान के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर मंगलवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. एक पक्ष जहाँ तरवारा बाजार के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी ओमप्रकाश सिंह थे तो दुसरे पक्ष में बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह. विधायक और उनके चालक पर जानलेवा हमला किया गया जिसमे विधायक श्याम बहादुर सिंह को काफी चोटे आई हैं.

बताया जाता है कि हार्डवेयर व्यवसायी नथनपूरा गांव में एक जमीन खरीद कर वहां पर मकान का निर्माण करवा रहे थे जहाँ पर विधायक श्याम बहादुर सिंह पहुंचे और उस जमीन पर मकान निर्माण करने से मना किया. विधायक ने बताया कि वह जमीन आम गैरमजरूआ है जिस पर मकान निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए. उसी जमीन से होते हुए खाड़ से पानी की निकासी 20 पंचायत के लगभग सैकड़ों दामों की होती है जहां पर निर्माण कार्य करवा कर हार्डवेयर व्यवसायी द्वारा पानी की निकासी बंद की जा रही थी जिससे सैकड़ों गांव की पानी की निकासी नहीं हो पाएगी तथा हजारों एकड़ भूमि पर फसल डूब जाएंगे. साथ ही सैकड़ों गांव में घरों तक पानी चली जाएगी जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा.
बड़हरिया जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है यह मामला जनहित का है मैं जनता का प्रतिनिधि हूं,जनता के हक के लिए लडूंगा इसके लिए मुझे अपनी कुर्बानी भी देनी पड़ी तो देने के लिए तैयार हूं. अगर, यहां मकान का निर्माण होगा तो सैकड़ों गांव के लोगों को नुकसान होगा जिससे भुखमरी होने लगेगी. वहीं पचरुखी अंचलाधिकारी चुन्नीलाल प्रसाद ने बताया कि यह जमीन गैरमजरूआ है जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगा उसके अनुसार करवाई की जाएगी तब तक उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रोका गया है. रिपोर्ट नहीं आने तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा अगर कोई निर्माण कार्य होगा तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
उधर,मामले एक पक्ष के घायल नथनपुरा गांव निवासी जय किशोर सिंह विधायक के चालक ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर यह आरोप लगाया है कि मैं और विधायक श्याम बहादुर सिंह विधायक पुत्र के आवास पर तरवारा में बैठा था तभी 7:30 में मंगलवार  की रात्रि कमला सिंह रमाशंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह लाल बहादुर सिंह, संतोष सिंह, नन्हकू सिंह, चंदन सिंह, हरिचरण साह, राजीव गिरी व  बुधुलाल सिंह हथियार से लैस होकर वहाँ पहुच गए और जानलेवा हमला कर दिए उसी के दौरान लालबहादुर सिंह ने दहशत फ़ैलाने के नियत से कट्टा से फायर भी किये. विधायक ने किसी तरह वहाँ से भाग कर अपना जान बचायी. वहीं दूसरे पक्ष के घायल इलामदीपुर गाव निवासी  हंसराज सिंह के फर्द बयान पर नगर थाना में यह आरोप लगाया गया है कि जिला परिषद लल्लन यादव ने उक्त भूमि पर मकान बनवाने के नाम पर एक लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी जो नहीं देने पर हम लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया और मारपीट की गई. अपने फर्द बयान में नथनपुरा गॉव के बबलू सिंह, जय किशोर सिंह, भरतपुरा गांव के जिला परिषद लल्लन यादव तथा जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह को नामजद किया है. घायलो में हंस राज सिंह, ओमप्रकाश सिंह और लालबहादुर कुमार है जिनका इलाज सदर सीवान में चल रहा है.
You might also like

Comments are closed.