Abhi Bharat

प्रसव के बाद नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

कुमार विपेंद्र

सीवान में चिकित्सक की लापरवाही से एक नवजात बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मामला गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार का है. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना में चिकित्सक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि महाराजगंज ब्लॉक के भिखाबांंध निवासी सोनू कुमार सिंह की पत्नी गुड़िया देवी गर्भवती थी. जिसे सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने गुड़िया को गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित डॉ सुजाता के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. क्लिनिक में भर्ती होने के बाद प्रसव पीड़िता गुड़िया ने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉ की क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था की चिकित्सक की लापरवाही के कारण नवजात बच्ची की मौत हुयी. मामले में सोमवार की देर शाम सोनू कुमार सिंह द्वारा चिकित्सक के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

उधर, डॉ सुजाता का कहना है कि बच्ची की मौत उनकी अथवा क्लिनिक के किसी भी स्टाफ की लापरवाही से नहीं हुई है. चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद परिजनों को उसे शिशु रोग विशेषज्ञ से तुरंत दिखाने की सलाह दी गयी थी लेकिन परिजन बच्ची को लेकर नहीं गये. डॉ सुजाता ने कहा कि किसी भी चिकित्सक के यहाँ प्रसव के बाद बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाने की सलाह दी जाती है.

You might also like

Comments are closed.