Abhi Bharat

सीवान : ताजिया व मूर्ति का नही होगा निर्माण, प्रशासन ने अखाड़ा और जुलूस पर लगाई रोक

सीवान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने ताजिया जुलूस और महावीरी अखाड़े के प्रदर्शन पर रोक आदेश पारित किया है. जिसको लेकर हसनपुरा प्रखंड में न तो ताजिया बन रही है और न ही हुनमान व मां दुर्गा की मूर्ति.

बता दें कि एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मुहर्रम, महावीरी जुलूस व दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार मुहर्रम का जुलूस, महावीरी अखाड़ा तथा दुर्गा पूजा को लेकर अखाड़ा नही निकाला जाएगा. साथ ही ताजिया व मूर्ति के निर्माण पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. वहीं सीओ ने बताया कि अनलॉक 03 में बिहार सरकार से मिली गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करना है और भीड़भाड़ इकट्ठा नही करना है. अनावश्यक भीड़ से बचे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व मनाए. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम व दुर्गा पूजा का पर्व शांति ढंग से मनाए और अफवाहों पर ध्यान न दे तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करे.

मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, राजद प्रखंड अध्यक्ष शारीक इमाम, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह, मुखिया संजय कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, सरपंच वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मनोज मोदनवाल, कादिर हुसैन, हृदयानंद यादव, हशाम अली खान उर्फ पिंटू, बीके मिश्रा, खुर्शीद अली, रंजीत कुमार, छठु महतो, मोहम्मद साहब व हैदर अली आदि सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित रहे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.