सीवान : गोरियाकोठी मतगणना केंद्र पर दो पार्टियों के समर्थक भिड़े, लाठीचार्ज
सीवान से बड़ी खबर है, जहां आज हो रहे विधान सभा चुनाव के मतगणना के दौरान दो पार्टियों के समर्थक आपस मे भीड़ गए. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल और आरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज करते हुए समर्थकों की जमकर पिटाई कर डाली. घटना डायट में बने गोरियाकोठी विधान सभा के मतगणना केंद्र की है.
बताया जाता है कि गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन व महागठबंधन के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर आपस में भिड़ गए. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अफरा-तफरी को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां चटकाई और हंगामा कर रहे दोनो दलों के लोगों को खदेड़ दिया.
बता दें कि गोरियाकोठी विधान सभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार देवेशकांत सिंह तथा महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी नूतन वर्मा चुनावी जंग में हैं. फिलवक्त, मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मतगणना स्थल पर कैंप किए हुए हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.