Abhi Bharat

मंसूर आलम तीसरी बार बने सुन्नी वक्फ बोर्ड जिला कमिटी के अध्यक्ष, सचिव पद से हटाये जाने पर मो असगर ने जतायी नाराजगी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ़ बोर्ड द्वारा चयनित जिला वक्फ़ कमिटी की हंगामेदार बैठक हुयी. जिला वक्फ़ कमिटी के अध्यक्ष मंसूर आलम की अध्यक्षता में सीवान परिसदन में आयोजित इस बैठक में कमिटी के सदस्यों ने जहां एक दुसरे को माला पहना कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. वहीं पूर्व की कमिटी के सचिव रहे अलहाज मो असगर ने सचिव पद से हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कमिटी के गठन पर आपत्ति जताई. जनाब असगर साहब ने कहा कि उन्हें बेवजह और गलत आरोप लगाते हुए सचिव के पद से हटा दिया गया. जिसके खिलाफ उन्होंने पटना हाई कोर्ट में रीट दायर किया है.

हालाकि बाद में मामला शांत होने पर बैठक में मौजूद कमिटी के सभी सदस्यों ने वक्फ़ बोर्ड के निर्देशानुसार उसके हित में आपसी भाईचारा और एकजुटता के साथ कार्य करने का शपथ लिया. अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि पूर्व में कमिटी के क्या कार्य रहें और क्या हुआ इससे कोई मतलब नहीं है. नई कमिटी के गठन के बाद अब कमिटी नये जोश और उत्साह के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिले भर में वक्फ़ की सैकड़ो एकड़ जमीने हैं जिन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. कमिटी उन सभी अतिक्रमित जमीनों को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने का काम करेगी. मंसूर आलम ने कहा कि इसके पहले वे नयी किला, नवलपुर ईदगाह के समीप वक्फ़ की अतिक्रमित जमीन को काफी जद्दो-जहद के बाद मुक्त कराने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि तरवारा के चौकी हसन में वक्फ की करीब साढ़े चार सौ बीघा जमीने हैं लेकिन सारी जमीने अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित कर ली गयी हैं. कमिटी उन जमीनों को किसी भी सुरत में मुक्त कराने का काम करेगी.

वहीं उपाध्यक्ष जनाब अलहाज मो असगर ने कहा कि कमिटी पुरानी रंजिशो को दरकिनार कर आपसी एकता के साथ काम करेगी. कमिटी के सचिव फिरोज आलम ने भी इस बात पर अपनी सहमती जताते हुए कहा कि पूर्व में क्या हुआ हमे इससे कोई सरोकार नहीं नही है. कमिटी वक्फ़ बोर्ड के निर्देशानुसार बोर्ड के हीत में काम करेगी. कमिटी के सदस्य अब्दुल करीम रिजवी ने प्रखंड वार 15 सदस्यीय कमेटी बनाकर वक्फ़ की अतिक्रमित जमीनों का पता लगाने की बात कही. जबकि सदस्य मुबारक हुसैन व सलीम सिद्दीकी उर्फ़ पिंकू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

बता दे कि सुन्नी वक्फ़ बोर्ड द्वारा जिले में तीसरी बार कमिटी का गठन किया गया है और मंसूर आलम को तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया है. जिसको लेकर मंसूर आलम काफी उत्साहित हैं. मौके पर औरंगजेब आलम, नासिमुल हक़, वसिम मंजर, सोना खान और लाल बाबु प्रसाद मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.