सीवान : बड़हरिया में लॉकडॉउन लगते ही पसरा सन्नाटा, प्रखंड प्रशासन सख्त
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन लगते ही प्रखंड की सड़कों पर एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया. सड़कों पर दौड़ती प्रशासन की गाड़ियों से लोगो को अनुमान हो गया कि इस बार का लॉकडाउन पहले के तीन बार के लॉकडाउन से कुछ अलग होने वाला है.
बता दें कि प्रखंड में कोरोना की बढ़ती महामारी से भी जागरूक लोग अब सतर्क होने लगे है. लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे है जो लापरवाही का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रखंड प्रशासन के साथ पुलिस भी गुरुवार को सड़कों पर सबक सिखाती दिखाई दी.
बीडीओ अशोक कुमार के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई तथा मास्क का प्रयोग नही करनेवाले 12 व्यक्तियों से छः सौ रुपये व मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के मामले में दो व्यक्तियों से दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. प्रखंड प्रशासन की तैयारियां भी इस बार पहले से कुछ अलग दिख रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.