Abhi Bharat

सीवान के मारवेलस कोचिंग में सीबीएसई परीक्षा में सफल हुए छात्रों का हुआ स्वागत, कोचिंग संचालक ने हाथों से खिलाई मिठाई

गोबिंद बासु

सीवान के नयी बस्ती महादेवा स्वामी विवेकानंद नगर स्थित मारवेलस कोचिंग संस्थान में बुधवार को कोचिंग में पढने वाले छात्रो के सीबीएसई परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन लान के लिए स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर कोचिंग के निर्देशक और संचालक संजय कुमार ने अपने हाथो से सभी सफल छात्रो को मिठाई खिलाया और उन्हें बधाई देने के साथ साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

इस मौके संजय कुमार ने अपने संस्थान के अन्य छात्र-छत्राओं को भी मन लगाकर पढने की नसीहत देने के साथ साथ कहा कि कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास से ही बेहतर सफलता पाई जा सकती है. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट नंबर लाकर 10 सीजीपीए पाने वाले बच्चों ने इस बात को साबित किया है. संजय कुमार ने कहा कि जो बच्चे विषयों को विद्वालय में सही तरीके से नहीं समझ पाते उस पर गाइड की भूमिका में कोचिंग संस्थान अपनी भुमिका निभाता है. उन्होंने बताया कि कोचिंग के सोहैल सफी, शाहीद रजा, अयान फिराज, तुफैल, आसिफ, राजा आलम, सज्जाद आलम व आरिफ अली के बारे में बताते हुए संजय सर ने कहा कि ये सफल बच्चे ऐसे ही सफल नहीं हुए है. हम कितनी भी पढाई करा दें. खुद से अध्ययन किए बिना सफल होना मुश्किल है.

You might also like

Comments are closed.