Abhi Bharat

सीवान में छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला

अभिषेक श्रीवास्तव

पटना में युवा राजद के सृजन घोटाला के आरोपियों के खिलाफ राजभवन मार्च करने के दौरान पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में सीवान में गुरूवार को छात्र नेता अफजल इकबाल उर्फ़ सना के नेतृत्व में छात्रो ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

छात्र नेता अफजल इकबाल उर्फ़ सना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गोली और लाठी के बल पर घोटालो को दबाने की कोशिश की जा रही है. जो कि सरासर गलत बता है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है. जिसे छात्र संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अफजल इकबाल ने कहा कि यदि राज्य सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी तो इसके खिलाफ छात्र पुरे राज्य में आन्दोलन करने को बाध्य होगे. छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले को लेकर शहर भर में मार्च किया और फिर जेपी चौक पहुँच उसे जलाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मौके पर शैलेन्द्र यादव, मो आसिफ अहमद, मो सलमान, मो तनवीर, मो रेयाज, मो साहेब, अरसद खान, अजय तिवारी, राम इकबाल यादव, मुकेश कुमार, जमाल, सद्दाब, नंदन सिंह, रंजीत व रोहित आदि छात्र शामिल रहें.

 

You might also like

Comments are closed.