Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में महावीरी जुलूस के दौरान ईंट हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, सात गिरफ्तार

सीवान में महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की है. वहीं पुलिस ने दोनो पक्षों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर पंचायत स्थित शिवराजपुर बाजार पर शनिवार की शाम लगने वाले महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर शुक्रवार की रात्रि में शिवराजपुर गांव का जुलूस निकला था. जुलूस गांव में घूमते हुए गांव के अंतिम छोर पर स्थित ब्रह्म स्थान पर जा रहा था. शिवराजपुर गांव के ही एक बस्ती में सड़क किनारे ईंटे रखी हुई थी, जिसके कारण जुलूस के ट्रैक्टर को आगे की तरफ निकालने में परेशानी होने लगी. रास्ता बनाने के लिए जुलूस में शामिल लोग वहां सजी ईंटों को हटाने लगे. वहीं सजी ईंटों को हटाये जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा. जिसको लेकर दोनों पक्ष के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

वहीं मौके पर तैनात पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई मोहनलाल पासवान ने पुलिस बल के मदद से घटना में शामिल दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर तथा स्थिति नियंत्रण के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि गांव में बिगड़ते हालात पर काबू पा लिया गया है और उन लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने अशांति फैलाई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.