सीवान में सब्जी दुकान का शटर तोड़ कर नकदी समेत कीमती सब्जियों की चोरी

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शटर तोड़ चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार की देर रात शातिर चोरों ने एक सब्जी दूकान का शटर तोड़ कर नकदी समेत हजारों रूपये की सब्जियों की चोरी कर ली. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक की है.
बताया जाता है कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित कृष्णा सब्जी भंडार में सोमवार की रात चोरों ने दूकान का शटर तोड़ कर गल्ले में रखी 35 हजार नकद रुपयों के साथ साथ आलू, गोभी, प्याज, टमाटर और परवल की बोरियों पर हाथ साफ़ कर लिया. घटना की जानकारी दूकानदार को तब हुयी जब वह मंगलवार की सुबह अपना दूकान खोलने आया तो दूकान का शटर टुटा हुआ देखा. दूकान मालिक कृष्णा प्रसाद के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे वह और उसका छोटा भाई दूकान बंद कर अपने घर गये. सुबह में जब दूकान खोलने आये तो दुकान का ताला टुटा हुआ था और अन्दर गल्ले में रखी महाजन के 35 हजार नकद रूपये के साथ साथ कीमती सब्जियों से भरी बोरियों को गायब पाया.
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित दूकानदार द्वारा महादेवा ओपी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं महादेवा ओपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.