Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा व मन्द्रापाली में हुआ सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आये दिन नये संक्रमितों के मिलने से स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिये नित्य नये प्रयास किये जा रहे हैं. सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के इस्तेमाल के लिये लोगो को जागरूक किया जा रहा है तो कही निजी संगठनों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और व्यपारिक समूहों द्वारा मास्क समेत अन्य सामग्रियां बांटी जा रही है.

इसी क्रम में प्रखण्ड के हसनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या छः तथा 10 में जिला से आई बिहार अग्निशमन सेवा की गाड़ी द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर गांव के गली, संपर्क मार्ग, आवासीय परिसर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मुख्य सड़कों को सैनिटाइज किया गया.

वहीं रविवार को प्रखंड के मन्द्रापाली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में भी सोडियम हाइपो-क्लोराइड का छिड़काव किया गया. इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाये गये परिवार के लोगो से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सुझाव देते हुये साबुन से हाथ धोने, दो मीटर दूर रहकर बात करने, हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोड़कर अभिवादन करने व जरूरी होने पर मास्क पहन घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.