सीवान : कोटा से छात्रों को लेकर पहुंची विशेष ट्रेन, घर वापसी पर छात्रों के खिले चेहरे
सीवान में सोमवार को राजस्थान के कोटा से छात्रों को लेकर एक विशेष ट्रेन पहुंची. इस विशेष ट्रेन से कुल 1275 छात्र-छात्राएं आयें. जिनमे सीवान के अलावें गोपालगंज और मोतिहारी के भी छात्र शामिल रहें. वहीं घर वापसी पर ट्रेन में सवार सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे.
बता दें कि छात्रों के बहुप्रतीक्षित आगमन को लेकर सीवान जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई के खास इंतेजाम किये गए. पूरे स्टेशनों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था. कुल 1275 छात्रों में सीवान के 593, गोपालगंज के 453 और मोतिहारी के 216 छात्र-छात्राओं के अलावें 13 अन्य जिलों के छात्र भी रहें.
सीवान जंक्शन पर ट्रेन के रुकने बाद ट्रेन से बाहर निकले छात्रों के चहरे पर खुशियां झलक उठी. सभी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के दौरान ही चिल्ला-चिल्लाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. वहीं सभी छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट कर उन्हें बस द्वारा उनके प्रखंड कार्यालय ले जाया गया जहां से उन्हें होम क्वारेंटाइन ओर भेजा जाएगा. जबकि गोपालगंज और मोतिहारी के छात्रों को बसों से उनके जिलों को भेज दिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.