Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हुई जीरोटीलेज मशीन से धान की बुआई

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत के सोहावनहात गांव के बृजकिशोर सिह व महम्मदपुर गाव के छठु पाण्डेय व कन्हैया चौधरी के खेत मे एटीएम सतीश सिह ने धान कि सीधी बुआई जीरोटीलेज मशीन से कराई. जिसमे सर्वप्रथम एटीएम सतीश सिह ने जीरोटीलेज मशीन मे खाद व बीज दर सेट कराया और सबको बताया तथा उसके बाद बिना जुताई किऐ खेत मे जीरोटीलेज मशीन से बुवाई कराया.

बता दें कि एक एकड़ खेत मे 15 किलो बीज और 35 किलो डीएपी किसानो को देना चाहिये. सतीश सिह ने बताया कि बदलते मौसम को देखते हुऐ और रोपाई मे सोशल डिस्टेंसिङ्ग नही होने के कारण यह विधि बहुत उत्तम है. इस विधि मे किसान को बिचडा नही गिराना पड़ता है , न लेव लगाना पडता है, न पानी चलाना पड़ता है और न ही रोपाई के लिए मजदूरों को खोजना पड़ता है.

इस विधि से कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है. इस विधि मे पौधो मे कल्ले बहुत निकलते है. वहां पर एटीएम सतीश सिह, किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद, हरेराम सिह, बृजकिशोर सिह, त्रिपुरारी सिह, छठु पाण्डेय, कन्हैया चौधरी, राजू सिह, आदि लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.