Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में टीकाकरण केंद्र पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है. टीकाकरण केन्द्र पर जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं लोग टीका के लिए लाइन में लगने की होड़ से एक दूसरे के शरीर से टकरा रहें हैं.

बता दें कि प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हेतु लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. टीकाकरण केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. महिलाओं को भी अच्छी खासी भीड़ थी. भीड़ देख यह लग रहा था कि लोग टीका लेने के लिए पहले से ज्यादा जागरूक है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का किसी के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा था.

गौरतलब है कि जहां जानलेवा वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु लोग पहुंच रहे हैं. वहीं उसी जगह लोगों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिस पर लोगों की निष्क्रियता तो दिखाई पड़ी रही है. जिम्मेदार विभाग भी चुप्पी साधे हुए है. और टीकाकरण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए कोई सुधारात्मक पहल नहीं की जा रही है. यदि स्थिति यही बनी रही तो निश्चित कभी ऐसा मामला सामने आ सकता है कि जहां कोरोना विस्फोट रूप ले सकती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.