सीवान के सिसवन से देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बिना रैपर लगी 185 बोतल शराब बरामद
गोपाल जी पाण्डेय
सीवान में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिसवन थाना पुलिस ने गुरूवार की देर रात छापेमारी कर एक घर में छिपा कर रखे गये देसी शराब की एक खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो धंधेबाजो को गिरफ्तार भी किया है.
बताया जाता है कि सिसवन थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के साईपुर गाँव में अवैध शराब लाये जाने की सुचना मिल थी जिसके बाद गुरूवार की देर रात पुलिस ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां एक घर के अंदर बने एक कमरे में छिपा कर रखी गयी देसी शारब की 185 बोतलों को बरामद किया. खास बात यह रही कि बरामद शराब की बोतलों पर किसी भी कम्पनी या ब्रांड का कोई लेबल या स्टीकर नहीं लगा हुआ है. बोतल पर किसी कंपनी का अरिप्र नहीं होने से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बरामद शारब नकली है जिसे वहीं पर तैयार किया गया है. पुलिस ने मौके पर मौजूद दो धंधेबाजो को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज साईपुर गाँव के ही रहने वाले बताये जा रही हैं जिनके नाम मंजीत सिंह एवं रामलाल राम बताया गया है.
वहीं सिसवन थानाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि युपी से दो व्यक्ति शराब लाकर सांईपुर गांव में छिपाकर बिक्री के लिए रखे हैं. इसी आधार पर छापेमारी की गयी और मौके से शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
Comments are closed.