स्टेट हाईवे 89 को जाम कर लोगों ने घंटो काटा बवाल,बारिस का पानी घरो में घुसने से नाराज हुए लोग
सीवान के सिसवन प्रखंड अंतर्गत एसएच 89 पर रामपुर गांव में मंगलवार को नाले का पानी गिराने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों आवागमन को बाधित किया.ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी ने नाला तो बनाया लेकिन इसकी निकासी कहा होगी निर्धारित नही किया.रात में हुई बारिश के चलते गन्दा पानी लोगों के घरो में घुस गया है.इसके लिए कम्पनी के लोगो से कई बार आग्रह किया गया परंतु कोई सुनवाई नही हुई.लोगों का कहना था कि जब एक दिन हुयी बारिस से ये हाल है तो बरसात होगी तो घरों में रहना मुश्किल हो जाएगा.वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर सिसवन थाने की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीण बीडीओ को बुलाने की मांग पर अडे रहे.बाद में जब बीडीओ पहुंचे और ग्रामीणों को पानी की निकासी करने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ और यातायात पुनः सुचारु रूप से बहाल हो सकी.
Comments are closed.