Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
गोपालजी पाण्डेय
सीवान के महेन्द्रनाथ धाम पर श्रावण मास मेला में एक विशेष आकर्षण सांय कालीन श्रृंगार और महादेव की महाआरती भी है. जिसमे भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है. यह महाआरती वर्ष 2013 से शिवलोकवासी महंथ देवशंकर गिरी के कार्यकाल में आरम्भ हुआ.
विदित हो कि महंथ देवशंकर गिरी ने महेन्द्रनाथ धाम पर भगवान शिव के श्रृंगार और महाआरती कार्यक्रम के आयोजन को अपनी हार्दिक इच्छा बताया था. उनके आशीर्वाद से चैनपुर निवासी पत्रकार गोपाल जी पांडेय, आनंद कुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता और विजय शंकर गुप्ता इस कार्यक्रम को चार वर्षो से निर्बाध चला रहे है.
Read Also :
सांयकालीन पूजन महादेव का स्नान अभिषेक श्रृंगार राजभोग सुमधुर कंठ से मंत्रोच्चार और स्तुति के साथ और फिर घंटे घड़ियालों के साथ महादेव माँ पार्वती महाकाली भगवान आशुतोष, कालभैरव, बटुक और आनंद भैरव संकट मोचन हनुमान जी, श्रीराम-जानकी-लक्ष्मण आदि मंदिरों से होते धाम के महंथ तारकेश्वर गिरी के प्रधान गद्दी पर समाप्त होती है.
पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय, छोटन उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, नवीन उपाध्याय और गुड्डू दुबे द्वारा पूजन श्रृंगार व आरती सम्पन्न किया जाता है. कार्यक्रम में स्थानीय दुकानदार सहित अन्य भक्तो का भी सहयोग रहता है. समिति महंथ सबका नैतिक भावनात्मक सहयोग महाआरती और उसके संचालकों को मिलता आ रहा है. सब लोग खुद को हर स्तर से सहयोग के लिए प्रस्तुत रखते हैं. जहाँ संचालक मंडल को जरूरत होती है सहयोग मिलता है.
निर्विघ्न 5 वे साल कार्यक्रम के सफल संचालन से उत्साहित आयोजकों ने कहा कि धाम की व्यवस्था सुदृढ़ होते ही महंथ तारकेश्वर गिरी के साथ बैठक कर अगले साल से कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा. योजना बन चुकी है लेकिन, धाम पर व्याप्त अराजकता बाधक बनी हुई है.
You might also like
Comments are closed.