सावन में सांय काल श्रृंगार और महाआरती हैं महेन्द्रनाथ धाम का विशेष आकर्षण
सीवान के महेन्द्रनाथ धाम पर श्रावण मास मेला में एक विशेष आकर्षण सांय कालीन श्रृंगार और महादेव की महाआरती भी है. जिसमे भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है. यह महाआरती वर्ष 2013 से शिवलोकवासी महंथ देवशंकर गिरी के कार्यकाल में आरम्भ हुआ.
Comments are closed.